Thomson ने भारत में लांच किए अपने तीन नए स्मार्ट टीवी

  • Thomson ने भारत में लांच किए अपने तीन नए स्मार्ट टीवी
You Are HereGadgets
Thursday, April 12, 2018-6:47 PM

जालंधर- टेक्निकलर एसए फ्रांस के स्वामित्व वाली कंपनी Thomson ने बिजनेस फ्रांस के साथ मिलकर अपने तीन नए स्मार्ट टीवी लांच कर दिए हैं। ये तीन नए टीवी 32-इंच स्मार्ट (32M3277), 40-इंच स्मार्ट (40TM4099) और 43-इंच UHD 4K (43TM4377) है, जिनकी कीमतें क्रमश: 13,490 रुपए, 19,990 रुपए और 27,999 रुपए है। ग्राहक इन्हें एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।

 

लांचिंग

लांच के मौके पर टेक्नीकलर, फ्रांस के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी और लाइसेंसिंग प्रमुख क्लैरे विलेनेयुव ने कहा कि, टेक्नीकलर भारत में थॉमसन की मौजूदगी को डेवलप करने के लिए SPPL के साथ एक रणनीतिक साझेदार के रूप में लंबी अवधि के लिए लाइसेंस करार करके गर्व महसूस कर रहा है।'

 

स्पेसिफिकेशन्स 

वहीं बात करें Thomson 43 UHD 4K स्मार्ट Tv की तो इसमें डिफॉल्ट APK Gmail, YouTube, Twitter , Facebook और Netflix दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड 4.4.4.0 ग्राहकों को मिलेगा।इसमें 3840 x 2160 UHD 4K HDR रिजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मौजूद है। वहीं बेहतर ऑडियो के लिए इसमें यूजरों को 10W के दो स्पीकर्स भी मिलेंगे।बता दें कि बाकी दोनों टीवी में अलग-अलग डिस्प्ले की खूबियों के अलावा तमाम फीचर्स समान ही रहेंगी।

 

इसके अलावा इसमें CA53 डुअल कोर 1.4GHz CPU और Mali-T720 GPU के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। ये टीवी मिराकास्ट को भी सपोर्ट करता है और इसमें Wi-Fi, HDMI, USB, SD कार्ड व हेडफोन जैक की भी सपोर्ट दी गई है।


Latest News