13MP कैमरे से लैस भारत में लांच हुए तीन बजट स्मार्टफोन

  • 13MP कैमरे से लैस भारत में लांच हुए तीन बजट स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, November 22, 2017-12:29 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Comio ने मंगलवार को भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन्स C1, C2 और S1 के नाम से लांच किए है। तीनों स्मार्टफोन्स भारत के प्रधानंत्री की मेक इन इंडिया की योजना के तहत लांच किए गए है। बता दें कि Comio के इन स्मार्टफोन्स को आप रिटेल स्टोर्स के अलावा ई कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन, शॉपक्ल्यू और पेटीएम से भी खरीद सकते हैं। वहीं, कलक ऑप्शन की बात करें तो C1 स्मार्टफोन को मैलो गोल्ड और स्पेश ब्लैक कलर, C2 स्मार्टफोन को रॉयल ब्लू और रॉयल ब्लैक कलर और S1 स्मार्टफोन को रॉयल ब्लैक और सनराइज गोल्ड कलर वेरियंट्स में पेश किया गया है। 

 

C1 स्मार्टफोन के फीचर्स
कीमत- 5,999 रुपए

डिस्प्ले  5 इंच की HD डिस्प्ले (रेज्योलेशन 1280x720 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  क्वाड कोर 64 बिट मीडिया टेक प्रोसैसर
रैम  1GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  256GB
रियर कैमरा  8MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी   2,200mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
कनैक्टिविटी  वाई-फाई और ब्लूटुथ

 

C2 स्मार्टफोन के फीचर्स
कीमत- 7,199 रुपए 

डिस्प्ले  5 इंच की HD डिस्प्ले (रेज्योलेशन 1280x720 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  क्वाड कोर 64 बिट मीडियाटेक प्रोसैसर
रैम  2GB
इंटर्नल  स्टोरेज  16G
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  128GB
रियर कैमरा  8MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  4,000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
कनैक्टिविटी  वाई-फाई और ब्लूटुथ

 

S1 स्मार्टफोन के फीचर्स
कीमत- 8,999 रुपए

डिस्प्ले  5.2 इंच की HD डिस्प्ले (रेज्योलेशन 1280x720 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  क्वाड कोर 64 बिट मीडियाटेक प्रोसैसर
रैम  2GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  256GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  2,700mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
कनैक्टिविटी  वाई-फाई और ब्लूटुथ

 


Latest News