सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने लगाई बंपर गार्ड पर रोक

  • सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने लगाई बंपर गार्ड पर रोक
You Are HereGadgets
Tuesday, December 19, 2017-3:30 PM

जालंधर- भारत सरकार ने कारों में लगाए जाने वाले बंपर गार्ड (बुलबार्स) पर रोक लगा दी है। मिनिस्ट्री ऑफ रोड, ट्रांसपॉर्ट एंड हाइवेज ने अपने एक आदेश में राज्यों से ऐसे गैर-कानूनी बंपर गार्ड लगाए जाने पर सख्त एक्शन लेने को कहा है। सरकार ने कहा है कि कार में ऐसे बुलबार्स लगाना मोटर वीइकल एक्ट, 1988 के सेक्शन 52 का उल्लंघन हैं।

PunjabKesari

रोक लगाने का कारण

सरकार ने यह रोक इसलिए लगाई है क्योंकि बंपर गार्ड न केवल सड़क पर चलने वाले राहगीरों बल्कि टक्कर होने पर गाड़ी में सवार व्यक्ति के लिए भी घातक हो सकते हैं।  बंपर गार्ड को कार के 2 पॉइंट पर फिक्स किया जाता है और टक्कर की स्थिति में क्रैश एनर्जी केवल इन दो पॉइंट पर आती है न कि गाड़ी के पूरे स्ट्रक्चर पर। इससे गाड़ी को ज्यादा नुकसान होने की संभावना रहती है। इसके अलावा कारों में अक्सर एयरबैग के सेंसर भी आगे लगाए जाते हैं। बंपर गार्ड लगाए जाने से यह सेंसर काम नहीं कर पाते और टक्कर के समय एयरबैग नहीं खुल पाते हैं। 
 


Latest News