आज ही के दिन बिल गेट्स ने Windows 1.0 को किया था रिलीज

  • आज ही के दिन बिल गेट्स ने Windows 1.0 को किया था रिलीज
You Are HereGadgets
Monday, November 20, 2017-9:30 PM

जालंधर- अाज के समय में कम्प्यूटर हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। वहीं कम्प्यूटर में सबसे खास हिस्सा उसका ऑपरेटिंग सिस्टम होता है और इसकी मदद से हम अपने कम्प्यूटर को एक्सेस कर पाते हैं। बता दें कि ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows) के पहले वर्जन Windows 1.0 की ब्रिकी 20 नवम्बर 1985 के दिन शुरु हुई थी।

 

क्या है Windows?

Windows एक Operating System है, जिसे छोटे रूप में OS कहते हैं। यह एक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम होता है, जो अन्य कम्प्यूटर प्रोग्रामों का संचालन करता है। OS उपयोगकर्ता और कम्प्यूटर के बीच एक माध्यम का काम करता है। यह हमारे निर्देशों को कम्प्यूटर को समझाता है।

 

Windows 1.0

माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने साल 1982 में Graphical User Interface का डेमोंस्ट्रेशन देखा जो IBM के PC को सर्पोट करता था। इसी के बाद ही बिल गेट्स को कम्प्यूटर्स के लिए Windows बनाने का आइडिया आया और 10 नवम्बर 1983 को Windows का पहला वर्जन Windows 1.0 बना और 20 नवम्बर 1985 में इसे लोगों के लिए पेश कर दिया था। 


Latest News