आज ही के दिन हुई थी एड्स वायरस की खोज, लाइलाज है यह बीमारी

  • आज ही के दिन हुई थी एड्स वायरस की खोज, लाइलाज है यह बीमारी
You Are HereGadgets
Monday, April 23, 2018-5:06 PM

जालंधर- अाज के समय में चिकित्सा के क्षेत्र में काफी खोजें की जा रही हैं, जिससे कई लाइलाज बीमारीयो का इलाज संभव हो चुका है। वहीं एक एेसी भी बीमारी है जिसका कोई भी इलाज अभी नहीं खोजा नहीं जा सका है। इस लाइलाज बीमाारी का नाम एड्स है और अभी तक इसका इलाज पूर्ण रुप से खोजा नहीं जा सका है। एक अनुमान के मुताबिक दुनिया में इस समय 3.69 करोड़ लोग एड्स से पीड़ित हैं।

 

वहीं 23 अप्रैल 1984 यानी अाज ही के दिन अमरीकी स्वास्थय मंत्री माग्रेट हेकलर ने एड्स वायरस एचटीएलवी-3 की खोज की घोषणा की थी और 1987 में इसका नाम बदलकर एचआईवी रख दिया गया था। बता दें कि W.H.O की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2000- 2016 में दुनियाभर में एड्स के नए मामलो में 39 प्रतिशत कमी अाई है। इसके पीछे का कारण चिकित्सक संस्थाअो द्वारा इस लाइलाज बीमारी से बचने के उपायों का बताना है।  
 


Latest News