आज ही के दिन 19 साल पहले हुई थी टैक जायंट गूगल की स्थापना

  • आज ही के दिन 19 साल पहले हुई थी टैक जायंट गूगल की स्थापना
You Are HereGadgets
Monday, September 4, 2017-6:35 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल को दुनियाभर में सैकड़ो यूजर्स इस्तेमाल करते है और इसके पीछे का कारण कंपनी द्वारा दी जाने वाली बेहतर सुविधा है। जानकारी के मुताबिक अमरीका के स्टैनफोर्ड विश्व विद्यालय के दो शोध छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन गूगल के संस्थापक थे और खास बात यह है कि साल 1998 में इसी दिन गूगल को कंपनी के तौर पर रजिस्टर कराया गया था।

 

वहीं कंपनी ने शुरुआत में इस सर्च इंजन के सम्बन्ध में कहा था कि, "दुनिया की जानकारी को व्यवस्थित करना और इसे सबके लिए उपयोगी बनाना और सबको उपलब्ध कराना."

 

इसके अलावा मई 2011 में गूगल एक अरब यूनीक यूज़र्स वाली साईट बन गई थी। वहीं गूगल के आलोचक इस पर चीज़ों को छुपाने और बढ़ाने का भी आरोप लगते हैं और इसे दुनिया के लिए एक ख़तरा बताते हैं।


बता दें कि गूगल अब सर्च के अलावा ई मेल सेवा, क्लाउड कम्प्यूटिंग, सोशल नेटवर्किंग साईट गूगल प्लस, ऑरकुट और गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र जैसी सुविधाएं दे रही है।


Latest News