भारत की टॉप 5 बाइक जो देती हैं शानदार माइलेज, जानें

  • भारत की टॉप 5 बाइक जो देती हैं शानदार माइलेज, जानें
You Are HereGadgets
Sunday, May 17, 2020-3:35 PM

ऑटो डैस्क: ग्रामीण क्षेत्रों के होने के कारण भारत में सबसे ज्यादा 100 से 110cc इंजन वाली बाइक्स को खरीदना लोग पसंद करते हैं। सफर के दौरान उपयोग में लाने के अलावा लोग इन्हें सामान आदि की डिलीवरी करने में भी इस्तेमाल में लाते हैं। बाइक खरीदते समय लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा माइलेज पर रहता है व कुछ खरीदार यह भी पता करने में उत्सुक रहते हैं कि इनकी बाद में मेंटेनेंस करने का खर्च तो ज्यादा नहीं आएगा। इन्हीं बातों पर ध्यान देते हुए आज हम आपके लिए टॉप 5 बाइक्स की लिस्ट लेकर आएं हैं जिनकों लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह सबसे ज्यादा माइलेज बाइक्स (Highest Milage Bikes) हैं। इनमें से सबसे पहले नाम आता है बजाज CT100 का जोकि बजाज की एंटी लैवल मोटरसाइकिल है। 

सबसे ज्यादा माइलेज वाली बाइक्स (Best Milage Bikes)

1.Bajaj CT100 

PunjabKesari

भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने का दावा बजाज अपने CT100 बाइक को लेकर कर रही है। कम्पनी का कहना है कि यह बाइक 90 kmpl की माइलेज देती है। इसे ग्रामीण क्षेत्रों में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध किया गया है। जिनमें से एक CT100 और दूसरा CT100B है। बजाज CT100 की कीमत 33,402 से 51,546 (एक्स शोरुम) तक जाती है।    

स्पैसिफिकेशन्स बजाज CT100/CT100B
इंजन टाइप सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
डिस्पलेसमेंट 99.27 cc
अधिकतम पावर  7,500 rpm पर 8.08 bhp 
अधिकतम टार्क 4,500 rpm पर 8.05 Nm
गेयरबॉक्स 4-स्पीड मैनुअल
कर्ब वेट 108 kg
दावा 99.1 kmpl

 

2 .Bajaj Platina 100ES

PunjabKesari

प्लैटिना बजाज ऑटो का सबसे ज्यादा बिकने वाला मोटरसाइकिल है। इसे CT100 का प्रीमियम वर्जन भी कहा जा सकता है। इन दोनों बाइक्स की इंजन आउटपुट एक जितनी ही है लेकिन प्लैटिना 8.6 Nm का टार्क पैदा करता है वहीं CT100 8.05 Nm की टार्क जनरेट करता है। प्लैटिना में  DTS-i ट्विन स्पार्क इंजन लगा है जो बेहतर फ्यूल व एयर का कम्बिनेशन बनाता है। लेकिन इस मॉडल की कीमत थोड़ी ज्यादा है। प्लैटिना पिछले 10 वर्षों से चलता आ रहा है और इसकी कीमत 48,269 रुपये से 49,997 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। 

स्पैसिफिकेशन्स  बजाज Platina 100ES
इंजन टाइप सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
डिस्पलेसमेंट 102 cc
अधिकतम पावर 7,500 rpm पर 8.08 bhp
अधिकतम टार्क 5,000 rpm पर 8.06 Nm
गेयरबॉक्स 4-स्पीड मैनुअल
कर्ब वेट  108 kg

 

3. TVS Sport

PunjabKesari

भारत की तीसरी दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी TVS ने नए Sport मोटरसाइकिल को बाजार में उतारा है। कम्पनी का दावा है कि यह नया बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। इसे कई बदलावों के साथ पेश किया गया है। भारतीय बाजार में यह बजाज CT100 को कड़ी टक्कर दे रहा है। इसकी कीमत 37,357 रुपये से 55,357 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।

स्पैसिफिकेशन्स TVS Sport
इंजन टाइप सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
डिस्पलेसमेंट 99.77 cc
अधिकतम पावर 7,500 rpm पर 7.7 bhp 
अधिकतम टार्क 5,500 rpm पर 7.8 Nm  
गेयरबॉक्स 4-स्पीड मैनुअल
कर्ब वेट 108.5 kg

    

4. Hero Splendor Pro

PunjabKesari

हीरो स्पलैंडर के चाहने वालों की भारत में कोई कमी नहीं है। होंडा एक्टिवा के बाजार में आने तक हीरो ने इस बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री की है। वहीं शहरी लोगों द्वारा कम मेंटेनेंस व बेहतरीन माइलेज के कारण अब भी इसे काफी पसंद किया जाता है। कम्पनी हीरो स्पलैंडर प्रो को लेकर 65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज का दावा करती है। स्पलैंडर के कई अन्य वेरिएंट जैसे स्पलैंडर प्लस, स्पलैंडर i3S और स्पलैंडर iSmart 110 भी उपलब्ध हैं। 

स्पैसिफिकेशन्स Hero Splendor Pro
इंजन टाइप सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
डिस्पलेसमेंट 97.2 cc
अधिकतम पावर 8,000 rpm पर 8.24 bhp 
अधिकतम टार्क 5,000 rpm पर 8.05 Nm  
गेयरबॉक्स 4-स्पीड मैनुअल
कर्ब वेट 112 kg

    

5. Hero HF Deluxe

PunjabKesari

हीरो की यह बाइक एंट्री लैवल मोटरसाइकिल में काफी मशहूर है। कम्पनी इस बाइक को लेकर 76 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज का दावा कर रही है। हीरो का यह सबसे सस्ता मोटरसाइकिल है जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 38,900 रुपए से शुरु होती है जोकि 58,650 रुपए तक जाती है। 

स्पैसिफिकेशन्स  Hero HF Deluxe
इंजन टाइप सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
डिस्पलेसमेंट 97.2 cc
अधिकतम पावर 8,000 rpm पर 8.24 bhp 
अधिकतम टार्क 5,000 rpm पर 8.05 Nm  
गेयरबॉक्स 4-स्पीड मैनुअल
कर्ब वेट 112 kg

 


Edited by:Hitesh

Latest News