मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी प्रक्रिया को सरल बनाएगा ट्राई

  • मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी प्रक्रिया को सरल बनाएगा ट्राई
You Are HereGadgets
Monday, March 19, 2018-12:51 PM

जालंधरः दूरसंचार नियामक ट्राई मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एम.एन.पी) प्रणाली की समीक्षा करने की सोच रहा है ताकि ग्राहकों के लिए एम.एन.पी. प्रक्रिया को सरल व तीव्र बनाया जा सके। एम.एन.पी. वह प्रणाली है जिसमें कोई दूरसंचार ग्राहक अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को बनाए रखते हुए किसी दूसरी कंपनी की सेवा ले सकता है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार ट्राई के चेयरमैन आर.एस.शर्मा ने बताया कि नियामक इस महीने के आखिर तक इस मुद्दे पर एक परामर्श पत्र जारी करेगा।

 

उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य एम.एन.पी. प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करना तथा समूची प्रक्रिया को आसान बनाना है।

 

शर्मा ने कहा, हम एम.एन.पी. प्रक्रिया को तीव्र करने के लिए परामर्श पत्र ला रहे हैं। परामर्श पत्र का लक्ष्य इस प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करना तथा प्रक्रिया में बदलाव लाना है। हम इस पर काम कर रहे हैं और इसे महीने के आखिर तक जारी किया जाएगा।

 

उल्लेखनीय है कि नियामक ने हाल में एम.एन.पी. शुल्क को लगभग 79 प्रतिशत घटाकर अधिकतम 4 रुपए तक कर दिया था। 
 


Latest News