ट्रिपल कैमरा तकनीक से लैस हो सकता है नया iPhone !

  • ट्रिपल कैमरा तकनीक से लैस हो सकता है नया iPhone !
You Are HereGadgets
Tuesday, April 10, 2018-2:48 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशन कंपनी एप्पल के नए अाईफोन लांच होने से पहले हमेशा से ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। वही अब जानकारी सामने आ रही है कि एप्पल 2019 में अपने अाईफोन में ट्रिपल कैमरा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

 

वहीं Economic Daily न्यूज रिपोर्ट के अनुसार आने वाले iPhone में Huawei P20 Pro के समान कैमरा सेट अप के साथ आएगा। इसके साथ ही इसमें 12-मेगापिक्सल लेंस ऑप्टिकल जूम की पांच गुना तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह मौजूदा 2 एक्स ऑप्टिकल जूम का अपग्रेड होगा।

 

इसके अलावा पिछली खबरों के मुताबिक एप्पल इस साल यानी 2018 में अपने तीन नए अाईफोन पेश कर सकती है जिसमें से एक 5.8-इंच iPhone X का अपग्रेडेड वर्जन होगा और साथ ही 6.5-इंच OLED phablet मॉडल और छोटा 6.1-इंच LCD मॉडल भी होगा। 


बता दें कि कंपनी ने iPhone 7 Plus में iSight डुओ लेंस तकनीक की शुरुआत की थी और इस तकनीक को iPhone 8 Plus और नए iPhone X पर जारी रखा है। अब देखना होगा कि 2019 में लांच होने वाले नए अाईफोन में कौन सी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। 


Latest News