भारत में 27 फरवरी को लांच होगी Triumph की यह बाइक

  • भारत में 27 फरवरी को लांच होगी Triumph की यह बाइक
You Are HereGadgets
Tuesday, February 20, 2018-2:42 PM

जालंधर- ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ट्रायम्फ भारत में अपनी एक नई बाइक को लांच करने वाली है। बताया जा रहा है कि कंपनी 27 फरवरी 2018 अपनी नई बाइक बोनेविल स्पीडमास्टर को लांच कर सकती है। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। बोनेविल स्पीडमास्टर 2018 में ट्रायम्फ की पहली बाइक है जो भारत के साथ दुनियाभर में लांच की जाने वाली है। उम्मीद की जा रही हैा कि भारत में इस बाइक की कीमत लगभग 10 लाख से 11 लाख रुपए के बीच होगी।

 

इंजन

ट्रायम्फ मोटरसाइकल ने नई बोनेविल स्पीडमास्टर में 1200cc का हाई टॉर्क पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया है और यह इंजन 6100 rpm पर 76 bhp की पावर और 6000 rpm पर 106 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियाबॉक्स से लैस किया गया है।

 

डिजाइन

कंपनी ने अपनी इस बाइक में पूरी तरह एलईडी लाइटिंग, क्रूज़ कंट्रोल, राइड-बाय-वायर, रोड और रेन ड्राइविंग मोड्स, ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ कस्टमाइज़ेशन जैसे कई फीचर्स को शामिल किया है। 


Latest News