Truecaller एप्प हुआ अपडेट, अब रिस्टोर होंगे कॉन्टेक्ट व कॉल हिस्ट्री

  • Truecaller एप्प हुआ अपडेट, अब रिस्टोर होंगे कॉन्टेक्ट व कॉल हिस्ट्री
You Are HereGadgets
Tuesday, January 16, 2018-1:27 PM

जालंधरः विश्व की प्रमुख कॉलर आईडी सर्विस ट्रूकॉलर ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर 'बैकअप फॉर एंड्रॉयड' के नाम से लांच किया है, जो यूजर्स को अपने कांटैक्ट्स, कॉल हिस्ट्री, ब्लॉक लिस्ट और सेटिंग्स को गूगल ड्राइव में बैकअप और रिस्टोर करने की सुविधा देगा। 

 

स्मार्टफोन चेंज करने वालों के लिए Trucaller का यह फीचर काफी फायदेमंद रहेगा। ट्रूकॉलर का यह बैकअप फीचर जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।  कंपनी का कहना है, ''सिर्फ एक बटन पर क्लिक करने से, ट्रूकॉलर आपके सभी कॉन्टेक्ट, कॉल हिस्ट्री, कॉल लॉग, ब्लॉक लिस्ट को किसी फाइल की सेटिंग प्रीफरेंस में जाकर गूगल ड्राइव पर स्टोर किया जा सकेगा।'' जिन यूज़र के पास गूगल ड्राइव अकाउंट नहीं है, उन्हें अगली बार एप्प अपडेट करने पर ड्राइव अकाउंट क्रिएट करने को कहा जाएगा।

 

इसके अलावा, कंपनी ने ट्रूकॉलर कॉन्टेक्ट्स नाम का भी एक फ़ीचर ज़ारी किया है। इस फ़ीचर की सहायता से यूज़र कई महीनों पुराने उन नंबरों को भा एक्सेस कर सकते हैं जिन्हें उन्होंने सेव नहीं किया था।


Latest News