युवा वर्ग को अाकर्षित करने के लिए TVS ने नए कलर्स में लांच की RTR 200 4V

  • युवा वर्ग को अाकर्षित करने के लिए TVS ने नए कलर्स में लांच की RTR 200 4V
You Are HereGadgets
Friday, May 4, 2018-5:40 PM

जालंधरः दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपनी अपाचे आरटीआर 200 4V का नया कलर वेरियंट पेश कर दिया है। टीवीएस की यह बाइक अब अापको सफेद / लाल, ग्रे / पीला, लाल / काला और मैट काला / लाल कलर कॉम्बीनेशन में उपलब्ध होगी। कंपनी ने इस बाइक के कलर अॉप्शन के अलावा कोई कॉस्मेटिक या मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। कीमत की बात करें तो TVS ने अपाचे RTR 200 4V के स्लिपर क्लच कार्बोरेटेड वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 95,185 रुपए रखी है जबकि EFI इंजन के साथ स्लिपर क्लच वाले वेरिएंट की कीमत 1, 07,885 रुपए है तो वहीं ABS वाले वेरिएंट की कीमत 1, 08,985 रुपए रखी गई है। 

PunjabKesari

इंजनः

कंपनी ने इस बाइक के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसमें 198 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है। वहीं बाइक के कार्बोरेटेड वेरिएंट का इंजन 20.21 bhp पावर, वहीं इसके EFI वेरिएंट में लगा इंजन 20.71 bhp पावर जनरेट करने वाला है। बता दें कि ये दोनों ही इंजन 18.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करते हैं। वहीं, इस बाइक के दोनों इंजन वेरिएंट को 5-स्पीड गियरबॉक्स तकनीक से लैस किया गया है।

 

PunjabKesari

 

फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इसमें सस्पेंशन के तौर पर इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया वहीं, इसमें ब्रेंकिंग ड्यूटी के लिए फ्रंट टायर में 270 मिलीमीटर और रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। 
इस बाइक में हेडलाइट डिजाइन, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और स्पोर्टी स्प्लीट् सीट्स ईत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


मुकाबलाः

माना जा रहा है कि नई अपाचे RTR 200 4V रेस एडिशन 2.0 का सीधा मुकाबला बजाज की पल्सर NS200 से रहेगा।
 
 


Latest News