Twitter ने मानी गलती, बिना अनुमति यूजर्स की लोकेशन को किया सार्वजनिक

  • Twitter ने मानी गलती, बिना अनुमति यूजर्स की लोकेशन को किया सार्वजनिक
You Are HereGadgets
Sunday, November 26, 2017-7:02 PM

जालंधर- माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ये स्वीकार किया है कि पिछले हफ्ते एक बग की वजह से कुछ जगहों के यूजर्स के ट्वीट्स में उनके लोकेशन को उनकी इजाजत के बिना ही सार्वजनिक कर दिया गया था। सोशल मीडिया दिग्गज ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'हमने एक गड़बड़ी की पहचान की है, जिसमें बहुत कम फीसदी यूजर्स, जिन्होंने हाल में ही लोकेशन शेयरिंग को चालू किया, उनके इमोजी या जीआईएफ वाले ट्वीट्स में बिना उनकी अनुमति के ही उनके शहर तक का लोकेशन दिखाई दे रहा था।'

 

बता दें कि ट्विटर के यूजर्स ने कथित तौर पर पिछले हफ्ते गोपनीयता मुद्दे को लेकर ट्वीट किया था। यूजर्स ने यह सवाल सीधे ट्विटर और उसके संस्थापकों के साथ जुड़े खातों से किए थे। कुछ यूजर्स ने दावा किया कि उनके ट्वीट्स में जोड़े गए लोकेशन उनके वास्तविक स्थान नहीं थे, बल्कि जो स्थान दिखाए गए वह वहां पहले गए थे या फिर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर उनके द्वारा खोजे गए थे।


Latest News