Twitter ने हिंसा और दुरुपयोग रोकने के लिए बनाई नई पॉलिसी

  • Twitter ने हिंसा और दुरुपयोग रोकने के लिए बनाई नई पॉलिसी
You Are HereGadgets
Friday, October 20, 2017-10:12 PM

जालंधर- दिग्गज माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर हिंसा और यौन उत्पीड़न रोकने के लिए नई योजना बनाई है। इसके अन्तर्गत कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक दोरसे ने घोषणा है कि ट्विटर की नई पॉलिसी में वायलेंस और हैरेसमेंट से जुड़े पोस्ट शेयर करने या किसी यूजर को हैरेस करने पर उस अकाउंट और यूजर के खिलाफ अधिक आक्रामक कार्रवाई होगी।


कंपनी ने कहा कि, "हम आशा करते हैं कि हमारे दृष्टिकोण और आगामी बदलाव, साथ ही विश्वास और सुरक्षा परिषद के साथ हमारी भागीदारी यह दर्शाता है कि हम अपने नियमों में बदलाव पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही हम नए नियम बनाकर उसे लागू करेंगे।"


इसके अलावा ट्विटर की सिक्योरिटी पॉलिसी हैड द्वारा सिक्योरिटी काउंसिल के मेंबर्स को लिखे ईमेल में साइट के नई पॉलिसी के बारे में जानकारी सामने आई। ट्विटर के नए नियमों में फ्री स्पीच, हिंसा और यौन उत्पीड़न में रोक को प्रमुखता से रखा गया है। ऐसे में अगर कोई यूजर इस तरह का कंटेंट अपने अकाउंट से पोस्ट करता है, तो उसका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।


Latest News