तमिल और मलयाली नववर्ष पर Twitter ने पेश की नई इमोजी

  • तमिल और मलयाली नववर्ष पर Twitter ने पेश की नई इमोजी
You Are HereGadgets
Saturday, April 14, 2018-4:21 PM

जालंधर- माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 14 अप्रैल यानी अाज के दिन तमिलनाडु और केरल के नववर्ष के लिए पहली बार तमिल और मलयाली त्योहार मनाने वाली इमोजी पेश की है। ट्विटर इंडिया के एंटरनेटमेंट पार्टनरशिप के प्रमुख केया माधवानी ने कहा,"पुथंडू और विशू का उत्सव विशेष इमोजी के साथ मनाने के लिए हम उत्साहित हैं। ये इमोजी अंग्रेजी, तमिल और मलयाली हैशटैग के जरिए सक्रिय होंगी।"

 

ट्विटर द्वारा जारी की गई ये नई इमोजी 14 अप्रैल नौ बजे से 15 अप्रैल तक इस्तेमाल की जा सकती है। वहीं अभिनेता मोहन लाल सहित कई प्रसिद्ध हस्तियों ने पुथंडू और विशू की शुभकामनाएं दीं हैं।

 

 

बता दें कि इस नई इमोजी का इस्तेमाव करने के लिए यूजर्स को 'हैज हैप्पीपुथंडू' और 'हैज हैप्पीविशू' क्रमश: तमिल और मलयाली भाषा में लिखना होगा।
 


Latest News