Twitter ने विवादित ट्वीट करने वाले 45 अकाउंट किए बंद

  • Twitter ने विवादित ट्वीट करने वाले 45 अकाउंट किए बंद
You Are HereGadgets
Saturday, November 25, 2017-9:21 PM

जालंधर- सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने ब्रेक्सिट (Brexit), अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जर्मनी की चांसलर एंजेला मकेर्ल के दुष्प्रचार करने के मामलों को लेकर 45 संदिग्ध ट्विटर अकाउंट बंद कर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 'इन खातों से 13 जून से एक दिन पहले 1000 से कुछ अधिक पोस्ट हुए थे, जिनमें से कई पुतिन के समर्थन में थे। 

 

इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ने रूस से सीधे तौर से जुड़े खातों के नेटवर्क का पता चलने के बाद यह कदम उठाया है और डाटा वैज्ञानिकों के एक समूह को इस महीने ट्विटर पर 156,252 रूसी खाते मिले, जिनमें ब्रेक्सिट का उल्लेख था और इन खातों से मतदान के 48 घंटों के दौरान ईयू जनमत संग्रह से संबंधित 45,000 पोस्ट हुए थे।


 


Latest News