Twitter ने अकाउंट वेरिफिकेशन और ब्लू टिक पर लगाई रोक

  • Twitter ने अकाउंट वेरिफिकेशन और ब्लू टिक पर लगाई रोक
You Are HereGadgets
Friday, November 10, 2017-12:47 PM

जालंधर- दिग्गज माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने जनरल अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोसेसर को सस्पेंड कर दिया है।ट्विटर के CEO Jack Dorsey ने कहा है, ‘हमारे एजेंट्स वेरिफिकेशन को सही से फॉलो करते हैं। वहीं, हमने कुछ समय पहले इस बात पर ध्यान दिया है कि यह सिस्टम खराब हो चुका है, जिसके बाद फिर से इस पर काम करने की जरुरत है। साथ ही हमें इस सिस्टम को पहले ही ठीक कर देना चाहिए था और ऐसा न करके हम फेल हुए हैं। वहीं, हम इसे जल्द ही फिक्स करने पर काम कर रहे हैं।’

 

वहीं कंपनी ने स्टेंटमेंट में कहा, ‘वेरिफिकेशन प्रोसेस आइडेंटिटी और वॉयस को ऑथेन्टिकेट करने के लिए है, लेकिन इसे सपोर्ट का प्रमाण माना जाने लगा। हमें लगा कि हमने कंफ्यूजन शुरू किया है और अब हमें इस कंफ्यूजन को ठीक करना होगा। इसलिए जब तक यह ठीक नहीं हो जाता है, तब तक के लिए सभी जनरल वेरिफिकेशन को रोक दिया गया है।’

 

बता दें कि हाल ही में ट्विटर की आलोचना तब हुई थी जब अगस्त में व्हाइट सुपमैसिस्ट रैली के ऑर्गनाइजर Jason Kessler का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड किया गया था। अब देखना होगा कि कंपनी द्वारा उठाए गए इस कदम को लोगो से कैसा रिस्पांस मिलता है। 


Latest News