भारत में बंद हुई Honda CBR सीरीज की दो बाइक्स

  • भारत में बंद हुई Honda CBR सीरीज की दो बाइक्स
You Are HereGadgets
Saturday, October 7, 2017-6:36 PM

जालंधर- भारत में जापानी दोपहिया निर्माता होंडा ने अपनी दो प्रमुख बाइक्स सीबीआर 150 आर व सीबीआर 250 आर का उत्पादन बंद कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इन बाइकों को बीएस -4 के नियमों के अनुसार अपडेट करने की बजाय़ नए और रोमांचक उत्पादों के साथ आगे बढ़ने की सोची है। 


होंडा एमडी, माइनरो काटो ने बताया कि कंपनी देश में चार नए उत्पादों को पेश करने की योजना बना रही है। होंडा ने पहले ही भारत में अफ्रीका ट्विन और क्लीक स्कूटर लांच किया है और आगामी उत्पादों में से एक स्कूटर मंच पर आधारित होगा, जो इस वर्ष के लिए केवल एक और उत्पाद होगा। 

 

उम्मीद की जा रही है कि होंडा CBR 250R या सीबीआर 150 आर की जगह भारतीय बाजार में 2017 सीबीआर 250 आर या सीबीआर 300 आर अा सकता है। 


Latest News