HP लैपटॉप रिकॉर्ड कर रहा है आपकी टाइपिंग, चोरी हो सकते हैं पासवर्ड

  • HP लैपटॉप रिकॉर्ड कर रहा है आपकी टाइपिंग, चोरी हो सकते हैं पासवर्ड
You Are HereGadgets
Thursday, December 14, 2017-9:51 AM

जालंधरः टैक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, एचपी के कई लैपटॉप्स में कीलॉगर सॉफ्टवेयर डिएक्टिवेट पाया गया है। रिचर्सर माइकल माइंग ने बताया है कि 460 एचपी मॉडल्स में कीलॉगर को डिफाल्ट रूप से डिएक्टिवेट रखा गया है। जिससे हैकर अासानी से अापके कंप्यूटर पर अटैक कर सकते है। माइंग ने बताया है कि जब उन्होने लैपटॉप के कीबो्रड ड्राईवर को इंस्टॉल करने के लिए अाईडीए को अॉपन किया तो इसमें कुछ अन्य स्ट्रिंग्स भी देखी गई जो यूजर्स द्वारा टाइप किए गए कैरेक्टर्स को स्नैपटिक्स डिवाइस ड्राईवर के जरिए अटैकर्स तक पहुंचा रही है।

 

माइंग द्वारा कंपनी को रिपोर्ट करने पर एचपी ने तेजी से रिप्लाई करते हुए कहा वह इसको लेकर एक अपडेट रिलीस करेगी जिससे यूजर्स द्वारा कीबोर्ड पर कुछ भी लिखने से ट्रैक करने से रोका जा सकेगा। 
 


Latest News