Uber ने एेप में जोडे दो बड़े काम के फीचर्स, जानें इसकी खासियतें

  • Uber ने एेप में जोडे दो बड़े काम के फीचर्स, जानें इसकी खासियतें
You Are HereGadgets
Tuesday, August 29, 2017-12:39 PM

जालंधरः भारत में उबर अपने यात्रियो अौर ड्राइवरों के बीच बातचीत को और आसान बनाने के लिए लगातार काम करता है, इसी बीच कैब सर्विस प्रोवाइडर ने आज दो नए फीचर को अपने ऐप में जोड़ा है। ये दो नये फीचर  'इन ऐप चैट और मल्टी डेस्टीनेशन' जोड़े हैं।

 

इन ऐप चैटः
 
इस एेप में उसकी कैब के यात्री बिना किसी कॉल चार्ज के ही ड्राइवर के साथ चैट कर सकेंगे। यानी वे बता सकेंगे कि वे कहां है या उन्हें और कितना समय लगेग। इसके साथ ही यात्री और ड्राइवर ये देख पाएंगे कि उनका मैसेज मिल गया है या नही। जानकारी के मुताबिक इस प्रोसेस में ड्राइवर और यात्री के नंबर एक दूसरे को नहीं जाएंगे। इस फीचर का इस्तेमाल यात्रा बुकिंग के समय भी किया जा सकेगा । कंपनी की कहना है कि यात्री बीच में स्टॉप में तीन मिनट से अधिक समय नहीं लगाएं।

 

मल्टी डेस्टिनेशन फीचरः

इस एेप के जरिए अगर यात्री किसी अपने दोस्त को एयरपोर्ट से निकलकर बीच में ही कहीं ड्रॉप करना चाहे तो करता सकता है। या डिनर करने के बाद अपने किसी खास दोस्त को भी उसके घर तक पहुंचाना चाहे तो भी अब ये संभव होगा। यानी अब यात्रा के दौरान अपने दोस्त या रिश्तेदारों को पिक या ड्रॉप करना बड़ी आसानी से होगा।


Latest News