भारत में Uber ने लांच की UPI-BHIM आधारित भुगतान सेवा

  • भारत में Uber ने लांच की UPI-BHIM आधारित भुगतान सेवा
You Are HereGadgets
Thursday, August 24, 2017-10:27 PM

जालंधर- कैशलेस भारत बनाने में सरकार के प्रयासों से जुड़ते हुए कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी उबर इंडिया ने UPI और भीम एप्प से अपने प्लेटफॉर्म को जोड़ने की घोषणा की है। कंपनी ने UPI इंटीग्रेशन लांच करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और एक्सिस बैंक साथ ही ड्राईवर पार्टनरों को भीम एप्प की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए HDFC के साथ साझेदारी की है।

 

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस इंटीग्रेशन को लांच करते हुए कहा कि भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था अगले पांच साल में एक लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच जाएगी। देश में डिजिटल भुगतान 500 अरब डॉलर से ज्यादा हो जायेगा। UPI-भीम के साथ उबर एप्प का इंटीग्रेशन भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ाएगा।

 

इसके अलावा उबर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (ग्लोबल बिजनेस) डेविड रिक्टर ने कहा कि, यूपीआई इंटीग्रेशन से लाखों राइडर्स और ड्राइवरों को डिजिटल भुगतान के वातावरण से जुड़ने का मौका मिलेगा और उन्हें एक और सुरक्षित और सहज पेमेंट इंटरफेस प्रदान करेगा और देश की डिजिटल भुगतान क्रांति को मजबूत करेगा।


Latest News