UBER ने फ्लाइंग टैक्सियों के लिए NASA से मिलाया हाथ

  • UBER ने फ्लाइंग टैक्सियों के लिए NASA से मिलाया हाथ
You Are HereGadgets
Thursday, November 9, 2017-7:01 PM

जालंधर- एप्प से टैक्सी बुक करने की सुविधा देने वाली कंपनी उबर ने फ्लाइंग टैक्सियों को विकसित करने के लिए लिए अमरीका के प्रमुख अंतरिक्ष संगठन नासा से हाथ मिलाया है। कंपनी ने घोषणा की उसकी पहले घोषित की गई उबर एयर पायलट योजना में लॉस एंजिलिस भी भागीदार होगा।

 

2020 तक शुरु करने का लक्ष्य

उबर ने एक बयान में कहा, नासा की यूटीएम मानवरहित यातायात प्रबंधन परियोजना में उबर की भागीदारी कंपनी के 2020 तक अमरीका के कुछ शहरों में उबर एयर की विमान सेवा प्रयोगिक तौर पर शुरू करने के लक्ष्य को पाने में मदद करेगी।

 

बता दें कि उबर नासा के साथ अन्य तरह की संभावनाओं को भी तलाश रहा है, जिसमें शहरी हवाई यातायात के नए बाजार को लेकर उसका खुला रुख है।


 


Latest News