भारत में लांच हुआ UE Megaboom वॉटर रेसिस्टेंट वायरलैस स्पीकर

  • भारत में लांच हुआ UE Megaboom वॉटर रेसिस्टेंट वायरलैस स्पीकर
You Are HereGadgets
Tuesday, November 14, 2017-4:16 PM

जालंधरः स्मार्टफोन एसेसरीज बनाने वाली कंपनी Logitech ने अपने नए वायरलैस स्पीकर को UE Megaboom के नाम से भारत में लांच किया है। कंपनी ने अपने नए वायरलैस स्पीकर की कीमत 19,995 रुपए रखी है। वहीं, कंपनी इसे 20 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। उपभोक्ता इसे लावा रेड और ब्लैक चारकोल कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

 

UE Megaboom वायरलैस स्पीकर के फीचर्स

 UE Megaboom पार्टियों के लिए एक बेहतरीन स्पीकर है। इसमें 2-इंच के ड्राइवर और दो 2-इंच X 4-इंच के निष्क्रिय रेडिएटर हैं जो संयुक्त रूप से 65Hz-20KHz के बीच फ्रिक्यूएंसी रेंज का उत्पादन करते हैं। यह स्पीकर 90डीबीए की अधिकतम ऑडियो स्तर के साथ 360 डिग्री साउंड डिलिवर करेगा।

 

स्पीकर में रिचार्जेबल लिथियम आयन बैटरी है जो कि एक बार चार्ज करने के बाद 20 घंटे तक का पावर बैकअप देती है। इसके साथ ही इसमें एनएफसी, 3.5एमएम ऑक्स-इन और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा UE Megaboom एप एंड्राइड और आईओएस डिवाइस के लिए है। 
 


Latest News