जल्द भारत में लांच होगा वेस्पा जीटीएस सुपर 125 स्कूटर

  • जल्द भारत में लांच होगा वेस्पा जीटीएस सुपर 125 स्कूटर
You Are HereGadgets
Sunday, April 8, 2018-7:29 PM

जालंधर- इतावली वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो भारत में अपना एक नया स्कूटर पेश करने की योजना बना रही है। इस नए स्कूटर का नाम वेस्पा जीटीएस सुपर 125 होगा और कंपनी इसे मई से जून के बीच पेश कर सकती है। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

 

कीमत

माना जा रहा है कि इस नए स्कूटर की कीमत 90,000 के अासपास हो सकती है। यह भी बताया जा रहा है कि पियाजियो के इस नए स्कूटर का मुकाबला माएस्ट्रो एज 125 से होगा।

 

फीचर्स 

इसमें 125सीसी इंजन होगा जो कि 12.5पीएस का पावर और 11.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा स्कूटर को एफआई यानी फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी से लैस किया जाएगा। सीवीटी ट्रांसमिशन से लैस इस स्कूटर के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स होंगे। इसके अलावा ट्यूबलेस टायर्स और अलॉय वील्ज वाले इस स्कूटर में एबीएस यानी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जाएगा। 


 


Latest News