Vivo V7 Plus स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती

  • Vivo V7 Plus स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती
You Are HereGadgets
Sunday, March 4, 2018-4:45 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने अपने वी7 प्लस स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती की है, जिसके बाद इस स्मार्टफोन को अब 19,990 रुपए की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।  बता दें कि लॉन्चिंग के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 21,990 रुपए थी। यह कटौती सिर्फ एनर्जेटिक ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर वेरियंट के लिए है।

 

वीवो V7 Plus की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। अनलॉक के लिए फेस स्कैनर, 1.8Ghz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, एंड्रॉयड नूगट 7.1.2 और 3225mAh की बैटरी है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 24MP का सेल्फी कैमरा है। सेल्फी कैमरे के साथ फ्लैश लाइट और ब्यूटी 7.0 ऐप इंटीग्रेटेड है। वहीं रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो दिया गया है।
 


Latest News