नए कलर वेरियंट में लांच हुआ वीवो V9, इसमें हैं 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

  • नए कलर वेरियंट में लांच हुआ वीवो V9, इसमें हैं 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
You Are HereGadgets
Friday, May 18, 2018-10:34 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वीवो V9 का सैफायर ब्लू कलर वेरियंट लांच कर दिया है और इसकी कीमत कंपनी ने 22,990 रुपए रखी है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें iPhone X जैसी ‘notch’ दी गई है और सैल्फी के लिए इसमें 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो AI फेस ब्यूटी, जेंडर डिटेक्शन, AR स्टिकर, फेस ब्यूटी वीडियो, कैमरा फिल्टर और HDR फीचर्स के साथ लैस है।

 

बिक्रीः

वीवो का यह नया कलर वेरिएंट 18 मई यानी आज से सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, ग्राहक वीवो V9 सैफायर ब्लू स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया और वीवो ई-स्टोर के माध्यम से भी 21 मई, 2018 से खरीद पाएंगे।

 

वीवो V9 फीचर्सः

वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच की फुल HD प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2280 x 1080 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 2.2GHz ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर पर एड्रिनो 506 GPU के साथ चलता है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से बढ़ाया जा सकता है।

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप है, जिसमें कि 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के सेंसर्स दिए गए हैं। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 24-मेगापिक्सल का कैमरा AI फेस ब्यूटी, जेंडर डिटेक्शन, AR स्टिकर, फेस ब्यूटी वीडियो, कैमरा फिल्टर और HDR आदि के साथ दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक फीचर की सुविधा के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

 

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 3260mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपनी के फनटच OS 4.0 पर आधारित है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटुथ, वाई-फाई, GPS, डुअल सिम और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट आदि हैं। 
 
 


Latest News