ड्यूल रियर कैमरे के साथ लांच हुअा वीवो X21i स्मार्टफोन

  • ड्यूल रियर कैमरे के साथ लांच हुअा वीवो X21i स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, May 15, 2018-4:23 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने नए X21i को चीन में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत यह है कि वीवो के इस स्मार्टफोन को ड्यूल रियर कैमरे के साथ लांच किया गया है, इसके रियर में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर लगे है, जो एअाई तकनीक को सपोर्ट करते है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का कैमरा भी AI ब्यूटी मोड दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत चीन में 2698 युआन रुपए रखी है। यानी भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 28,700 रुपए के अासपास हो सकती है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को चीनी बाजार में यह फोन रूबी रेड, ओरा व्हाईट और पोलर नाईट ब्लैक कलर वेरियंट अॉप्शन्स के साथ खरीद पाएंगे। 

 

वीवो X21i के फीचर्सः

इस स्मार्टफोन में 6.28 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल का है। वीवो का यह स्मार्टफोन 2.0गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलीयो पी60 चिपसेट पर रन करता है। साथ ही इस फोन में ग्राफिक्स के लिए माली-जी72 जीपीयू दिया जाएगा।

PunjabKesari

दो वेरिंयट्स में हुअा पेशः

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट्स में पेश किया है। इसके एक वेरियंट में 6जीबी रैम व 64जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। वहीं इसका दूसरा वेरियंट 4जीबी रैम व 128जीबी की इंटर्नल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इन दोनो ही वेरियंट्स को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढाया जा सकता है। यह फोन कपंनी के अार्टिफिशियल इंटेलीजेंस ‘जोवी’ से लैस है जो फोन को इस्तेमाल करने में सरल और मजेदार बनाता है। 

 

कनैक्टिविटी फीचर्सः

कनैक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटुथ 5.0, GPS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,425एमएएच की बैटरी दी गई है।


Latest News