वोडाफोन ने आईटेल के साथ की सांझेदारी, लांच किया नया सस्ता स्मार्टफोन

  • वोडाफोन ने आईटेल के साथ की सांझेदारी, लांच किया नया सस्ता स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, December 19, 2017-5:18 PM

जालंधरः प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अाईटेल के साथ सांझेदारी कर एक नया स्मार्टफोन लांच किया है। इस स्मार्टफोन को आईटेल ए20 के नाम से पेश किया गया है। जिसकी कीमत 1,590 रुपए रखी गई है।  जानकारी दी गई है कि itel A20 का दाम 3,690 रुपये है और कंपनी की तरफ 2,100 रुपए कैशबैक मिलेगा। इस पार्टनरशिप के ज़रिए कंपनी ज़्यादातर फीचर फोन यूज़र को वोडाफोन 4जी नेटवर्क से जोड़ना चाहती है।

 

बता दें कि यूजर्स को इस अॉफर का फायदा उठाने के लिए आईटेल और वोडाफोन के ग्राहकों को 3,690 रुपए देकर आईटेल ए20 स्मार्टफोन खरीदना होगा। इसके लिए कैशबैक पाने के लिए यूजर्स को 18 महीने तक हर महीने कम से कम 150 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो आईटेल ए20 एक 4जी वीओएलटीई हैंडसेट है। इसमें वीडियो ओवर एलटीई सपोर्ट भी मौज़ूद है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसैसर का इस्तेमाल किया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट अॉपरेटिंग सिस्टम पर अधारित होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है। 
 


Latest News