अब कोलकाता में भी वोडाफोन यूजर्स इस सर्विस का उठा पाएंगे लाभ

  • अब कोलकाता में भी वोडाफोन यूजर्स इस सर्विस का उठा पाएंगे लाभ
You Are HereGadgets
Tuesday, May 22, 2018-12:20 PM

जालंधरः टैलीकॉम इंडिया कंपनी वोडाफोन ने अपनी वायस ओवर एलटीई (वोल्टी) आधारित सेवाओं को अाज कोलकाता सर्किल के लिए पेश कर दिया है। कंपनी एक बयान में कहा है कि वह सबसे पहले 12 सर्किलों को वोल्टी सेवाएं दे रही है, जिनमें एनसीआर , मुंबई , गुजरात , महाराष्ट्र व गोवा , हरियाणा , केरल , उत्तर प्रदेश , कर्नाटक व पंजाब जैसे देश शामिल है। वहीं, कंपनी अगले कुछ महीनों में चरणबद्ध तरीके से इसे देश भर में शुरू करेगी। बता दें कि पिछले बर्ष 2017 में इस सर्किल में कंपनी ने 919 करोड रुपए का निवेश किया था। फिलहाल इस निवेश में वोल्टी सर्विस को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। 

 

हाल ही में केरल में भी शुरू हुई वोडाफोन यूजर्स LTE (VoLTE) सर्विसः

हाल ही में वोडोफोन ने अपने केरल सर्कल के यूजर को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अपनी वॉइस ओवर LTE (VoLTE) सर्विस को लांच किया है। इसके बाद केरल में Vodafone यूजर्स अब VoLTE के ज़रिए कॉल्स कर पाएंगे और HD क्वालिटी वॉइस का मज़ा ले पाएंगे। वहींं Vodafone SuperNet 4G यूजर्स बिना किसी चार्ज के Vodafone VoLTE का उपयोग कर सकते हैं और सभी कॉल्स मौजूदा प्लान या पैक बेनिफिट के अनुसार चार्ज की जाएंगी। बता दें कि इस समय वोडोफोन पंजाब, चेन्नई, राजस्थान, मुंबई, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र और गोवा में अपनी VoLTE सर्विस ऑफर कर रहा है।


Latest News