भारत में Volkswagen ने लांच की नई हैचबैक पोलो

  • भारत में Volkswagen ने लांच की नई हैचबैक पोलो
You Are HereGadgets
Sunday, March 11, 2018-9:21 AM

जालंधर- जर्मनी वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारत में पोलो का नया मॉडल लांच कर दिया है। कंपनी ने इस नई कार में ज्यादा माइलेज देने वाला 1.0 लीटर और 3 सिलेंडर वाला MPI इंजन फिट किया है। माना जा रहा है कि इस नई कार का मुकाबल मारुति बलेनो से होगा। 


कीमत 

नई कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,41,800 रुपए है। कंपनी का कहना है कि वह भारत में फाक्सवैगन उत्पादों में 1.2 लीटर एमपीआई इंजन की जगह 1.0 लीटर एमपीआई इंजन लगाएगी। 

 

PunjabKesari

 

माइलेज

बताया जा रहा है कि फॉक्सवैगन का यह नया मॉडल पुराने मॉडल से कई मायनों में बेहतर होगा। ARAI टेस्ट द्वारा नतीजों के मुताबिक 1.2 लीटर MPI पेट्रोल इंजन 16.47 kmpl की माइलेज देता है जबकि नया 1.0 लीटर MPI पेट्रोल इंजन 18.78kmpl की माइलेज देगा।


बता दें कि कंपनी जल्दी ही अपने इस लोकप्रिय हैचबैक के पुराने मॉडल (1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन) को बंद करने जा रही है। एेसे में देखना होगा कि इस नई कार को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है। 
 


Latest News