5 फीसदी महंगी होंगी वोल्वो के नए स्टॉक की कारें: रिपोेर्ट

  • 5 फीसदी महंगी होंगी वोल्वो के नए स्टॉक की कारें: रिपोेर्ट
You Are HereGadgets
Sunday, March 11, 2018-7:39 PM

जालंधर- लक्जरी कार निर्माता वोल्वो ने कहा कि भारत में हाल के आम बजट में आयात शुल्क में वृद्धि के कारण वह अपने कारों की कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है, जो पुराने स्टॉक के खत्म होने के बाद नए स्टॉक पर लागू होगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक चार्ल्स फ्रंप ने कहा, "हम अपने सभी वाहनों की कीमतों में 5 फीसदी की वृद्धि करने की योजना बना रहे हैं। आम बजट में घोषित शुल्क में बढ़ोतरी का हम पर सीधा असर हो रहा है, जिसके कारण हमें कीमतें बढ़ानी पड़ रही है।

 

वहीं उन्होने कहा कि शुल्क में यह बढ़ोतरी आश्चर्यजनक है, क्योंकि इससे अल्पकाल में वाहन उद्योग प्रभावित होगा। हालांकि हमें उम्मीद है कि जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के सफलतापूर्वक लागू करने से उद्योग में दीर्घकालिक अवधि में स्थिरता आएगी। मेरा मानना है कि सरकार को हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड कारों को प्रोत्साहन देना चाहिए, क्योंकि ये समाधान हमारे पर्यावरण पर तुरंत असर डालेंगे।"
 


Latest News