Vu ने भारत में पेश की स्मार्ट LED TV की एक नई सीरीज

  • Vu ने भारत में पेश की स्मार्ट LED TV की एक नई सीरीज
You Are HereGadgets
Wednesday, March 14, 2018-11:23 AM

जालंधरः घरेलू एलईडी टीवी निर्माता निर्माता Vu ने भारत में अपने स्मार्ट LED TV की एक नई सीरीज पेश की है। इस सीरीज में 43-इंच (42SU128), 49-इंच (49SU131) और 55-इंच (55SU138) के तीन टीवी शामिल हैं। ये सभी LED TV स्टॉक एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं।

 

कीमतः

43-इंच टीवी की कीमत-  36,999 रुपए
49-इंच टीवी की कीमत-  46999 रुपए
55-इंच वाले मॉडल की कीमत-  55,999 रुपए

 

फीचर्सः

इन स्मार्ट LED TV सीरीज में 4K अल्ट्रा HD डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 3840x2160 पिक्सल्स है। इसमें क्वाड-कोर प्रोसैसर है और 2.5GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है। इसके अलावा, इसमें यूट्यूब, फेसबुक वीडियो, सोनी Liv, ALT बालाजी, नेटफ्लिक्स जैसी अन्य ऑनलाइन कंटेंट स्ट्रीमिंग की सुविधा भी मिलती है।

 

कनेक्टिविटी के लिए तीनों ही स्मार्ट LED टीवी में 3 HDMI पोर्ट्स, 2 USB, 3.5 मिमी हैडफोन जैक, HDMI ARC/CEC, ब्लूटूथ, वाईफाई और इथरनेट पोर्ट की सुविधा मिलती है।

 

Vu के इन तीनों ही मॉडल में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट (Chromecast) की सुविधा मिलती है, जिससे यूजर्स स्मार्टफोन के कंटेंट को बड़ी स्क्रीन यानी टीवी पर शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा, ये टीवी डॉल्बी डिजिटल टेक्नोलॉजी और 10W के दो बॉक्स स्पीकर से लैस हैं, जिससे कि टीवी देखते समय यूजर्स को बेहतर साउंड एक्सपीरिएंस मिलता है।
 


Latest News