एंड्रॉयड पर जल्द आ सकता है WhatsApp का फोटो फिल्टर फीचर

  • एंड्रॉयड पर जल्द आ सकता है WhatsApp का फोटो फिल्टर फीचर
You Are HereGadgets
Friday, August 11, 2017-4:09 PM

जालंधर- दुनियाभर में प्रसिद्ध मैसेजिंग एप्प WhatsApp ने जून महीने से आईफोन यूज़र के लिए फोटो फिल्टर फीचर को उपलब्ध करवाया था। हालांकि, एंड्रॉयड यूज़र को अब तक यह फीचर नहीं मिला है। जानकारी के मुताबिक अब व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा एप्प पर इस फीचर की झलक मिली है। जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे आम यूज़र के लिए रोल आउट किया जा सकता है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोटो फिल्टर फीचर को व्हाट्सएप एंड्रॉयड बीटा वर्ज़न 2.17.297 पर पेश किया गया था। लेकिन इसे अगले 2.17.298 वर्ज़न से हटा लिया गया। 

इसे इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को व्हाट्सएप पर जाना होगा। इसके बाद उस प्रोफाइल पर जाएं जहां मीडिया फाइल भेजना है। इसके बाद आप चाहें तो  तस्वीर खींच लें या वीडियो कैपचर कर लें। अगर आपको पुराने फाइल को चुनना है तो वो भी संभव है। इसके बाद ऊपर की तरफ स्वाइप करना होगा। ऊपर स्वाइप करने पर पांच फिल्टर सामने आ जाएंगे। 


इसके बाद आप किसी एक को चुन सकते हैं। ये पॉप, बी एंड डब्ल्यू, कूल, फिल्म और क्रोम फिल्टर के साथ आता है।


Latest News