WhatsApp में शामिल हुअा नया फीचर, अब बिना एप्प खोलें ऐसे कर सकेंगे चैट

  • WhatsApp में शामिल हुअा नया फीचर, अब बिना एप्प खोलें ऐसे कर सकेंगे चैट
You Are HereGadgets
Monday, May 7, 2018-6:21 PM

जालंधरः प्रसिद्ध इंस्टेट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प अपने यूजर्स के लिए अाए दिन कोई न कोई फीचर पेश करता रहता है। वहीं, अब व्हाट्सएप्प ने अपने एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.138 पर एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से अाप बिना व्हाट्सएप्प अॉपन किए दूसरे यूजर्स को मैसेज भेज सकते है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सएप्प ने एक नया डोमेन 'wa.me'रजिस्टर्ड कराया है और यह एंड्रॉयड वर्ज़न 2.18.138 या इससे ऊपर के वर्ज़न पर चलने वाली डिवाइसेज़ पर काम करेगा। 

 

बता दें कि व्हाट्सएप्प का नया डोमेन एक तरह से चैट प्लैटफॉर्म के वेब वर्ज़न का एक्सटेंशन है। इस नए डोमेन के साथ, व्हाट्सएप्प यूजर्स इस डोमेन के साथ किसी फोन नंबर को डालकर बिना व्हाट्सएप्प वेब इंटरफेस को खोले ही सीधे चैट को खोल पाएंगे। 

 

एेसे करे इस फीचर का इस्तेमालः

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अापको https://wa.me / (फोन नंबर) पर जाना होगा, जिसे अापने मैसेज भेजना चाहते है। इस लिंक पर जाते ही आपके पास उस कॉन्टैंक्ट के साथ चैट की विंडो अापके सामने खुल जाएगा यहां से अाप चैट करते है। वहीं, अगर अाप URL के आगे गलत नंबर लिखते है तो अापको इनवैलिड यूआरएल का एरर मिलेगा। 
 


Latest News