व्हॉट्सएप्प ने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए पेश किया नया फीचर

  • व्हॉट्सएप्प ने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए पेश किया नया फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, April 19, 2018-12:13 PM

जालंधरः लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प व्हॉट्सएप्प ने अपने एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए Dismiss as Admin फीचर को पेश किया है। जिसकी मदद से ग्रुप के एडमिन को बिना ग्रुप से निकाले हटाया जा सकता है। यह एंड्रॉयड वर्जन 2.18.116 और आईओएस वर्जन 2.18.41 के लिए व्हाट्सएप्प पर उपलब्ध है। 

 

व्हॉट्सएप्प के इस फीचर का इस्तेमाल ग्रुप एडमिन ही नहीं, दूसरे ग्रुप एडमिन को हटाने के लिए भी किया जा सकता हैैै। वहीं, ये फीचर उन लोगो को नजर नहीं अाएगा, जो ग्रुप एडमिन नहीं है। वहीं, यूजर्स को दूसके एडमिन के नाम पर लॉन्गा प्रेस करना होगा। इसके बाद अापको मेन्यू पॉप अप करना होगा। एेसा करने के बाद फिर अापको Dismiss as Admin’ का ऑप्शन मिलेगा। फिलहाल व्हॉट्सएप्प अपने इस फीचर की high priority notifications’ की टेस्टिंग कर रहा है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी मदद से यूजर स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन ऑप्शन में जरुरी चैट को पिन किया जा सकेगा। यह फीचर व्हॉट्सएप्प वेब इंटरफेस में भी दिया गया है। हालांकि, आप पार्टिसिपेंट को एडमिन से हटा सकते हैं लेकिन, आप ग्रुप क्रिएटर को एडमिन के रूप में नहीं हटा सकते।


Latest News