Whatsapp ने अपने इस शानदार फीचर को किया अपग्रेड

  • Whatsapp ने अपने इस शानदार फीचर को किया अपग्रेड
You Are HereGadgets
Saturday, March 3, 2018-3:57 PM

जालंधरः लोकप्रिय मैसिजिंग एप्प वॉट्सएप्प ने अपने बीटा यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स डिलीट फॉर एवरीवन फीचर का इस्तेमाल 4096 सैकेंड यानी 68 मिनट और 16 सैकेंड के अंदर भी कर सकते हैं। इसकी जानकारी व्हाट्सऐप ट्रैकर WABetaInfo ने अपने ब्लॉग के जरिए दी है। ब्लॉग में दी गई जानकारी के मुताबिक नया अपडेट केवल एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए ही जारी हुआ है, iOS यूजर्स को अभी इंतजार करना होगा। 

 

 

डिलीट फॉर एवरीवन:

इस फीचर का मतलब है कि मैसेज भेजने के कुछ देर बाद आप उसे खुद के लिए और जिसके पासे भेजा है उसके लिए भी डिलीट कर सकते हैं। इसमें डिलीट फॉर मी और डिलीट फॉर एवरीवन का ऑप्शन मिलता है।

 

आपको बता दें कि कुछ समय पहले कंपनी ने अपने चैटिंग एप्प पर डिलीट फोर एवरीवन फीचर पेश किया था। इस फीचर में यूजर्स सेंड किए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। डिलीट करने के बाद ये मैसेज न सिर्फ सेंडर बल्कि रिसीवर के मोबाइल से भी डिलीट हो जाता है। पहले इस फीचर में सिर्फ 7 मिनट के अंदर ही मैसेज डिलीट कर सकते थे।


Latest News