इन स्मार्टफोन्स में 2018 से नहीं चलेगा WhatsApp

  • इन स्मार्टफोन्स में 2018 से नहीं चलेगा WhatsApp
You Are HereGadgets
Tuesday, December 26, 2017-5:35 PM

जालंधर- इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प Whatsapp को अाज के समय दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है और अांकडो़ के हिसाब से व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या लगभग 10 बिलियन तक पहुंच गई हैं। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2018 से कुछ स्मार्टफोन्स पर व्हाट्सएप एप्प काम करना बंद कर देगा। 

 

अाज हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे है जिनपर जनवरी 2018 से व्हाट्सएप्प काम करना बंद कर देगा। इन स्मार्टफोन्स में विंडोज 8 फोंस, नोकिया S40, एंड्रॉयड 2.3.7 या इसके नीचे वर्जन, ब्लैकबेरी OS और ब्लैकबेरी 10 के सभी फोंस शामिल हैं।

 

कंपनी के अनुसार, अगर अाप इनमें से कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है तो हम एक नया अोएस वर्जन या नया एंड्रॉयड रनिंग अोएस4,0, अाईफोन रेनिंग अाइओएस 7 या विंडोज फोन 8.1 अपग्रेड करने की सलाह देते है।  व्हाट्सएप का कहना है कि दिसंबर 2018 के बाद नोकिया एस 40 पर काम नहीं चलेगा। इसके अलावा, एक फरवरी 2020 के बाद यह एप एंड्रॉयड अोएस 2.3.7 या इससे पुरान वर्जन पर काम नहीं करेगा। 


Latest News