जल्द जियो फोन में शामिल होगा Whatsapp: रिपोर्ट

  • जल्द जियो फोन में शामिल होगा Whatsapp: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Thursday, March 22, 2018-9:31 PM

जालंधर- टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने फीचर फोन से काफी प्रसिद्धी हासिल की है। वहीं अब WaBetaInfo के मुताबिक कंपनी KaiOS के लिए एक एप्प पर काम कर रही है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि जियोफोन यूजर जल्द अपने फोन में व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल कर पाएंगे। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

 

WaBetaInfo ने एक आधिकारिक ब्लॉग में लिखा, ' लेटेस्ट व्हाट्सएप्प बीटा विंडोज फोन एप्प 2.18.38 में एक नए KaiOS एप्प को बनाए जाने संबंधी जरूरी जानकारी का पता चला है। इससे एक नए प्लैटफॉर्म की मौजूदगी के संकेत मिलते हैं जिसे व्हाट्सएप्प सर्वर्स से कनेक्ट किया जा सकता है।'

 

बता दें कि जियोफोन का यूजरबेस 60 लाख है और व्हाट्सएप्प का KaiOS वर्जन आने के बाद व्हाट्सएप्प के यूजरबेस में भारी इजाफा देखने को मिल सकता है। वहीं कंपनी ने वर्ष 2017 के जुलाई महीने में जियोफोन लांच किया था।


Latest News