एंड्रायड और iOS यूजर्स के लिए WhatsApp जल्द ही पेश करेगा नया फीचर

  • एंड्रायड और iOS यूजर्स के लिए WhatsApp जल्द ही पेश करेगा नया फीचर
You Are HereGadgets
Wednesday, September 13, 2017-11:47 AM

जालंधरः दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट जारी करता है। हाल ही में व्हाट्सएप ने अपने एंड्रायड और iOS यूजर्स के लिए दो नए फीचर पेश किए थे, जो कि टेक्स्ट को कलर और Picture-in-Picture वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन है। वही, एक बार फिर से व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट लेकर आया है।

 

रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप ‘delete for everyone’ फीचर पर काम कर रहा है। ‘delete for everyone’ का मतलब यह है कि रिसीवर के मैसेज पढ़े के पहले सेंड किए गए मैसेज को डिलीट किया जा सकता है। वही, यह फीचर एंड्रायड और iOS यूजर्स दोनों के लिए पेश किया जाएगा। 

 

जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर पहले से ही टेलीग्राम, Viber और अन्य दूसरे मैसेजिंग एप पर पहले से ही उपलब्ध है। वहीं, अब व्हाट्सएप भी इस फीचर को अपने बिलियन डेली यूजर्स के लिए जल्द ही पेश करेगा। यह ऐप्स आपको रिकॉल या मैसेज को रिवोक करने के लिए दिया गया हैं, जो कि सिंगल टिक पर डिसप्ले होगा। कुछ एप यूजर्स को दोनों अपने फोन और रिसीवर के फोन से मैसेज को डिलीट कर सकते है।


Latest News