कौन इस्तेमाल कर रहा है आपका वाई फाई, एेसे लगाएं पता

  • कौन इस्तेमाल कर रहा है आपका वाई फाई, एेसे लगाएं पता
You Are HereGadgets
Saturday, August 5, 2017-6:22 PM

जालंधरः अाज के समय में हर कोई वाई-फाई का इस्तेमाल करता है।लगभग हर किसी के पास उनका अपना पर्सनल वाई-फाई नेटवर्क होता है। दरअसल, हैकर्स के लिए वाई-फाई पासवर्ड को हैक करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। वहीं, कई बार हमारे आस-पास के लोगों को आपके पासवर्ड के बारें में पता होता है। ऐसे में हम आपके लिए वाई-फाई को प्रोटेक्ट करने का तरीका लाएं हैं। इस ट्रिक से आप ऐसी डिवाइस का पता लगा पाएंगे जो आपके वाई-फाई से कनेक्ट हैं। 

ऐसे प्रोटेक्ट करें वाई-फाई पासवर्ड:

- सबसे पहले फिंग-नेटवर्क टूल एप को डाउनलोड करें। इस एप्प से आप अपने वाई-फाई से कनेक्टेड डिवाइसेस को स्कैन कर पाएंगे। 

- स्कैनिंग पूरी होने के बाद आपके स्क्रीन पर एक लिस्ट आएगी जिसमें सभी डिवाइस के नाम दिए गए होंगे।

- यहां से आप जिस भी डिवाइस की जानकारी चाहते हैं आपको मिल जाएगी। इसके लिए आपको सिर्फ डिवाइस के नाम पर टैप करना है।

- यहां से आप डिवाइस को ब्लॉक कर सकते हैं। यहां से आपको इनका मैक एड्रेस भी पता चल जाएगा।
 


Latest News