जल्द आ सकता है WhatsApp का वेरिफाइड अकाउंट, ऐसे करेगा काम

  • जल्द आ सकता है WhatsApp का वेरिफाइड अकाउंट, ऐसे करेगा काम
You Are HereGadgets
Monday, August 28, 2017-5:30 PM

जालंधरः वॉट्सएप ने हाल ही में नया फीचर whatsapp for business पेश किया है, हालांकि ये फीचर अभी ऑफिशियली रोल आउट नहीं हुआ है, लेकिन इसका बीटा वर्जन सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सएप बीटा एंड्रॉइड में वेरिफाइड बिज़नेस अकाउंट सपोर्ट करेगा। इस फीचर से फेसबुक और ट्विटर की तरह वॉट्सऐप ने जो भी बिज़नेस अकाउंट वेरिफाई किए है, उनके सामने green टिक बना दिखाई देगा।

 

बता दें कि इस नए फीचर पर वॉट्सएप लगातार काम कर रहा है। इसके अलावा अगर आपने फोनबुक (contact) में बिज़नेस फोन नंबर को सेव किया होगा, तो आपको उसी नाम से दिखेगा जिस नाम से आपने सेव किया है, लेकिन अगर आपने बिज़नेस नंबर सेव नहीं किया है, तो आपको वो नंबर आपको उस नाम से दिखेगा, जो बिज़नेस के मालिक ने खुद के लिए रखा होगा।

 

इतना ही नहीं, वॉट्सएप इस फीचर में एक कैटेगिरी और भी ला रहा है, जिसमें बिज़नेस अकाउंट में वेबसाइट में वेबसाइट्स भी मौजूद होगी, उसमें बिज़नेस का काम करने का समय और बिज़नेस कैटेगरी भी देखी जा सकेगी। रिपोर्ट के अनुसार, ये फीचर 4 महीने के अंदर ऑफिशियली रोलआउट कर दिया जाएगा और सभी यूजर्स के लिए मौजूद होगा।


Latest News