नए WebOS 3.0 के साथ स्मार्ट टी.वी में आएंगे कई नए फीचर

  • नए WebOS 3.0 के साथ स्मार्ट टी.वी में आएंगे कई नए फीचर
You Are HereGadgets
Tuesday, July 25, 2017-5:39 PM

जालंधर: एल.जी ने 2014 में वेब ओ एस पर चलने वाले पहले एच.डी टीवी को लांच किया था, जिसने एच.पी मोबाइल टेक्नोलॉजी को स्मार्ट टी.वी में पेश करते हुए लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया और अब इसे ओर अच्छा बनाते हुए इसकी स्पीड पर काम किया जा रहा था।

लेकिन 2016 में आपके टी.वी को स्मार्ट बनाने की दौड़ में सेट टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल मेकर और डोंगल कंपनीयां लगी हुई है। इस पर एल जी का कहना है कि वह अपने स्मार्ट टी.वी के कंट्रोल पर काम कर रही है जिसके साथ नए साल में स्मार्ट टी.वी में तीन मुख्य फीचर देखने को मिलेंगे:

1.मोबाइल को कनेक्ट कर आप पहले से ज्यादा एप्स को अपने टी.वी पर चला सकंगे।
2. नया रिमोट जो कि सेटटॉप बॉक्स को भी कंट्रोल कर सकेगा।
3. नया ज़ूमिंग सिस्टम जो क्लैरिटी को खराब नहीं होने देगा।
इसके साथ एल जी जूमो नाम की कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर ओन लाइन स्ट्रेम्मिंग चैनल्स की सूची को भी देगा जिसे कंपनी ने हाल ही में चैनल पल्स फीचर का नाम दिया है। उम्मीद की जा रही है कि वैब ओ.एस 3.0 पुराने 2.0 से ज्यादा पसंद किया जाएगा।


Latest News