बिना Truecaller के पता चल जाएगी फोन की लोकेशन, बस करना होगा ये काम

  • बिना Truecaller के पता चल जाएगी फोन की लोकेशन, बस करना होगा ये काम
You Are HereGadgets
Sunday, August 27, 2017-3:36 PM

जालंधरः फोन पर कई बार अनजान नंबर से कॉल आता है। वहीं, कई अनजान कॉल तो ऐसे भी होते हैं, जो बार-बार परेशान करते हैं। ऐसे में, यूजर इन नंबर को ब्लैक लिस्टेड कर देता है या फिर कॉल ही नहीं उठाता। वहीं, जिन यूजर के फोन में Truecaller एप्प होती है, उन्हें कई बार फोन के लोकेशन का पता चल जाता है, लेकिन जिनके पास यह एप्प नहीं है, वो पता नहीं लगा पाते। आज हम उन्ही यूजर्स को ध्यान में रखते हुए उन्हें एक ऐसी साइट के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से यूजर्स बिना Truecaller के भी फोन की लोकेशन का पता लगा सकते है।

 

ये है पूरा प्रॉसेस

- सबसे पहले यूजर्स को अपने फोन पर या डेस्कटॉप पर trace.bharatiyamobile.com वेबसाइट ऑपन करनी होगी।

- यहां पर किसी का भी नंबर डालकर सर्च करें। आपको उस नंबर से क जुड़ी सारी जानकारी आपको दिखाई देगी।

- यहां जो डिलेट सर्च होती है उसमें नंबर से जुड़े टैलिकॉम ऑपरेटर की भी जानकारी दी होती है। 

- नंबर से जुड़ी अन्य डिटेल यहां पर नीचे की तरफ मेंशन होती है कि फोन किस स्टेट का है उससे जुड़ी सारी जानकारी।
 


Latest News