लांच हुई दुनिया की पहली Electric Hummer, जानें डिटेल

  • लांच हुई दुनिया की पहली Electric Hummer, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Saturday, September 23, 2017-3:05 PM

जालंधर- ऑटोमोबाइल बाजार में इस समय इलेक्ट्रिक कारो की बढ़ती डिमांड देखकर कार निर्माता कंपनी क्रीजल ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक हमर H1 कार लांच कर दी है। इसी के साथ कंपनी ने अपने नए रिसर्च और डिवेलपमेंट सेटंर का उद्घाटन भी किया है। 

PunjabKesari

इसके अलावा मर्सेडीज बेन्ज जी क्लास, क्रीजल इलेक्ट्रिक ने भी फोक्सवैगन गोल्फ, बीएमडबल्यू 3 सीरीज टूरिंग, पॉर्श पैनामेरा जैसी गाड़ियों के भी इलेक्ट्रिक वर्जन भी बनाए हैं। 

PunjabKesari

इस मॉडल को बनाने में लगभग 2 महीने का समय लगा। इसमें 100 kQभारत आ रहीं मारुति की ये 5 नई कारें kWh कैपसिटी की बैटरी के साथ 2 मोटर (फ्रंट और बैक) लगी हैं। इस कार की मैक्सिमम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति किलोमीटर रखी गई है। यह कार एक चार्जिंग पर 300 किलोमीटर तक चल सकती है। 


वहीं अगर इसी कार के अन्य वर्जन की बात करें तो वह 100 किलोमीटर चलने के लिए 24 लीटर ईंधन खर्च करते हैं। कंपनी का कहना है कि वह इस मॉडल को लिमिटेड रखेगी और इसका मास प्रोडक्शन नहीं करेगी। इस कार का वजन 3,300 किलोग्राम है।


 


Latest News