भारत में लांच हुआ दुनिया का सबसे छोटा मिनी PC Liva Q

  • भारत में लांच हुआ दुनिया का सबसे छोटा मिनी PC Liva Q
You Are HereGadgets
Wednesday, March 14, 2018-9:26 AM

जालंधरः एलिटग्रुप कंप्यूटर सिस्टम (ECS) ने मंगलवार को भारत में दुनिया का सबसे छोटा मिनी PC लांच किया है। इस मिनी PC का नाम Liva Q है और इसकी कीमत 15,550 रुपए है। वहीं, इसके दूसरे वेरियंट की बात करें तो इसका दूसरा वेरियंट बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के है, जिसकी कीमत 13,500 रुपए है।  

 

Image result for PC Liva Q


 
खासियतः

इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत यही है कि ये दुनिया का सबसे छोटा मिनी PC है। यह मिनी-PC VESA माउंट के साथ आता है, जिसकी मदद से यूजर्स मिनी PC को मॉनिटर या टीवी के पीछे टांग या छिपा सकते हैं। यह 4K वीडियो को सपोर्ट करता है, तो यूजर्स इसके जरिए 4K क्वालिटी में अपने घर में या किसी जगह एंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं।


 
फीचर्सः

Liva Q मिनी PC विंडो 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। यह मिनी PC इंटेल अपोलो लेक प्रोसैसर पर चलता है। स्टोरेज के लिए इसमें 4GB रैम और 32GB eMMC इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल नेटवर्क ऑप्शन, स्टेब्लाइज्ड कनेक्शन के लिए स्टैंडर्ड RJ45 LAN कनेक्टर और 802.11ac + ब्लूटुथ 4.1 वायरलेस कनेक्शन की सुविधा मिलती है।


Latest News