शाओमी ने Mi A1 के लिए बंद किया एंड्राइड Oreo अपडेट, जानें वजह

  • शाओमी ने Mi A1 के लिए बंद किया एंड्राइड Oreo अपडेट, जानें वजह
You Are HereGadgets
Saturday, January 13, 2018-9:50 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने Mi A1 स्मार्टफोन के लिए दिसंबर 2017 में एंड्रॉयड Oreo बीटा टेस्टिंग शुरू की थी और वादा किया था कि जल्द ही Mi A1 के लिए एंड्रॉयड Oreo अपडेट रोल किया जाएगा। लेकिन सामने आई नई रिपोर्ट के अनुसार शाओमी ने इस अपडेट को फिलहाल बंद कर दिया है और कंपनी की योजना इसे ​फिर से रिलीज करने की है।

 

कंपनी का कहना है कि हमने इसमें एक ऐसे मुद्दे पर अटक गए हैं जहां उपयोगकर्ताओं को कॉल और डायलर एप में हैंग होने और कॉ​ल विलंब होने की समस्या का सामना करना पड़ा। इसके अलावा कंपनी का कहना है हमने एक शोध करने पर पाया कि MyJio कनेक्शन के कारण ANR पैदा हो रहा है, यह समस्या कॉल करने या रिसीव में सामने आई है।


Latest News