फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ शाओमी ने लांच किया सेकंड जनरेशन Mi Notebook Pro

  • फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ शाओमी ने लांच किया सेकंड जनरेशन Mi Notebook Pro
You Are HereGadgets
Wednesday, May 30, 2018-10:02 AM

जालंधरः चीनी इलैक्ट्रोनिक कंपनी शाओमी ने अपने नए सेकंड जनरेशन Mi Notebook Pro को चीन में पेश किया है। इसके स्ट्रॉन्ग डिजाइन को देखकर लग रहा है कि यह एप्पल MacBook की तरह है। इस नोटबुक की सबसे बडी खासियत यह है कि इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है, जिससे नोटबुक को आसानी से अनलॉक किया जा सकता है।

 

Mi Notebook Pro के फीचर्सः

इसमें 15.6 इंच की FHD डिस्प्ले दी गई है और ब्राइटनेस लेवल 300 nits तक है। इसका डिस्प्ले 170-डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आता है जो कि काफी इंप्रेसिव है।लिस्टिंग के अनुसार notebook 360.7 x 243.6 x 15.9mm डाइमेंशन और 1.95kg का वजन है। इस नोटबुक में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी PCIe SSD स्टोरेज डिवाइस में दी है।  

 

इसके अलावा शाओमी का notebook 8th जनरेशन इंटेल कोर i5-8250U सीपीयू के साथ Nvidia GeForce MX150 GPU और 2GB DDR5 वीडियो रैम के साथ आता है। इस सेकंड जनरेशन Mi Notebook Pro में बेजल-लैस डिजाइन के साथ बड़ा ट्रेकपैड भी है। वहीं, कंपनी ने इससे पहले अपने 8th जनरेशन इंटल Core i7-equipped Mi Notebook Pro को पेश किया था।
 


Latest News