बेहतरीन फीचर्स से लैस है शाओमी का नया टीवी

  • बेहतरीन फीचर्स से लैस है शाओमी का नया टीवी
You Are HereGadgets
Saturday, October 21, 2017-12:39 PM

जालंधरः चीनी इलैक्टॉनिक कंपनी शाओमी ने अपने Mi टीवी 4 सी सीरीज को चीन में लांच कर दिया है। इस टीवी को दो वेरियंट में पेश किया गया है। इसमें 43 इंच वाले टीवी की कीमत लगभग 18,000 रुपए है और 55 इंच वाले टीवी की कीमत  26,000 रुपए है। बता दें कि 43 इंच वाले इस वेरियंट में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। वहीं, 55 इंच वाले वेरियंट में 2 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है।
 

फीचर्सः

Mi टीवी की 4A सीरीज के समान, सभी नए एमआई टीवी 4 सी को क्वाड-कोर को Amlogic T962 64 बिट प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया है।

 

कनेक्टिविटीः

इस नए टीवी में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, डीटीएस ऑडियो फीचर शामिल है। जो इसे अाधुनिक बनाते है।

 

अांखो के लिए बेहतरः

यह टीवी आंखों की तनाव की समस्या को कम करने के लिए मदद करता है। एमआई ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल  CNY 99 1000 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा और  ब्लूटूथ, स्पीच रिकग्निशन, एमआई टच, और इन्फ्रारेड फीचर्स के साथ आएगा।
 


Latest News