शाओमी ने लांच किया Mi Max 2 का नया वेरियंट, जानें कीमत

  • शाओमी ने लांच किया Mi Max 2 का नया वेरियंट, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Monday, September 18, 2017-5:13 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में अभी अपना नया स्मार्टफोन मी मैक्स 2 को 64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का नया वेरियंट यानि 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला स्मार्टफोन पेश किया है। 

 

यह नया वेरियंट आज अमेजन, Mi.com व Mi होम पर 12,999 रूपए की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है, जबकि इसकी असल कीमत 14,999 रूपए है। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इस कम कीमत के साथ ये केवल आज ही इंट्रोडक्टरी ऑफर के रूप में उपलब्ध है या आगे भी इसी घटी हुई कीमत के साथ इन सभी जगह बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

 

Mi Max 2 (32जीबी वेरियंट)

फोन में 6.44-इंच का फुल HD डिस्प्ले है, जिसका रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। डिवाइस को क्वालकोम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एड्रिनो 506 GPU, 4GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX386 रियर सेंसर f/2.2 अपर्चर व फेज डिटेक्शन ऑटोफकस की खूबी के साथ है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा फोन के पिछले भाग में दी गई है। 

 

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,300mAh की बड़ी पावर बैटरी है। कंपनी का कहना है कि ये 68 प्रतिशत तक केवल 1 घंटे में ही चार्ज हो जाती है और इसकी बैटरी लाइफ 2 दिन की है।

 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें हाइब्रिड ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, GPS + AGPS, ब्लूटूथ 4.2, Ir ब्लास्टर, USB टाइप C पोर्ट और हैडफोन जैक दिया गया है। 


Latest News