शाओमी ने लांच की Amazfit Bip स्मार्टवॉच

  • शाओमी ने लांच की Amazfit Bip स्मार्टवॉच
You Are HereGadgets
Wednesday, February 7, 2018-3:31 PM

जालंधर- चीनी इलैक्ट्रिक कंपनी शाओमी ने एक नई स्मार्टवॉच लांच की है जिसका नाम Amazfit Bip है। इस स्मार्टवॉच की कीमत $99 (लगभग 6,500 रुपए) है। इस  स्मार्टवॉच की खास बात यह है कि जीपीस के साथ सक्रिय मोड में यह 22 घंटे तक काम कर सकती है। Amazfit Bip यूएस में अमेजन पर आॅर्डर के लिए उपलब्ध है और इसमें ब्लैक वेरियंट दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह स्मार्टवॉच मार्च 2018 तक अन्य कलर वेरियंट में भी उपलब्ध होगी जिनमें रेड, व्हाइट और ग्रीन कलर शामिल हैं।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन्स 

Amazfit Bip में 1.28-इंच का transflective कलर डिसप्ले दिया गया है जोकि 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। इसमें 190एमएच की बैटरी दी गई है जो कि 45 दिन की लंबी बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। स्मार्टवॉच में ट्रैकिंग, पैदल और साइकिलिंग क्षमता है और यह IP68 पानी और धूल प्रतिरोधी है।

 

इसके अलावा इसमें आयताकार वॉच फेस डिजाइन के साथ 20mm रबर का स्ट्रेप है और इसका वजन लगभग 31 ग्राम है। यह एक पॉलीकार्बोनेट बॉडी से बना है, जो डिवाइस का वजन कम करने में मदद करता है।


Latest News